Fitness tips : रखना है अपने आपको फिट, तो अपनाए ये 5 टिप्स

आज के समय में सुंदर, सुडौल व आकर्षक शरीर की महत्वकांक्षा भी बढ़ रही है। तो आज हम लेकर आए आपके लिए ऐसी टिप्स जिससे आप fat से fit बन जाएंगे वो भी मात्र कुछ ही दिनों में।
 | 
fitness
Fitness Tips : गर्मी बढ़ने लगी है और इसके साथ ही आलसपन का समय भी। ऐसे में अपनी Body को मिनटेन रखना कठिन साबित होता है। आज के समय में सुंदर, सुडौल व आकर्षक शरीर की महत्वकांक्षा भी बढ़ रही है। तो आज हम लेकर आए आपके लिए ऐसी टिप्स जिससे आप fat से fit बन जाएंगे वो भी मात्र कुछ ही दिनों में।

 

ज्यादा से ज्यादा पानी पीये

fitness

जब आप पानी नही पीते तब आपका मेटाबॉलिक रेट कम हो जाता है। अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते है तो तब आपके शरीर में मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता जिससे आपके शरीर से चर्बी खत्म होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। Read More.Health tips: दौड़ते समय अगर रखा इन बातों का ध्यान तो, कभी नहीं होगीं ये समस्याएं

 

सुबह व्यायाम करें

अकसर लोग कहते है कि ठंड के दिनों में कसरत आवश्यक होती है। लेकिन ऐसा नहीं है आपको अगर तंदरुस्त रहना है तब आपको हर मौसम में कसरत करने की आवश्यकता होगी। गर्मियों के मौसम में आप अपने गोल के अनुसार कसरत करें बात यहा फैट लॉस की है तो आप कार्डियो कर सकते है या जुम्बा, एरॉबिक्स के साथ कसरत करें। इसके अलावा आप रनिंग या सायकिलिंग भी कर सकते है। 

exe

तला- भुना भोजन न करें

जब आप फैट लॉस की प्रोसेस में होते है तब आपको दृढ़संकल्प होकर यिन तली हूई चीज़ों को छोड़ना पड़ेगा। यह आपके शरीर में फैट की मात्रा बढ़ाता है। जंक फुड और तेल में आपको इंप्टी कैलोरिस को बढ़ाता है। जिससे फैट बढ़ता है व आप और मोटे हो सकते है। 

fast food

 

खाने में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएँ

जब आप अपना डाइट प्लान बनाए तब आप खाने में प्रोटीन रीच फुड को रखे जो आपको वर्कआउट के दौरान टुटी हई मससल्स को रिपेयर करने का काम करता है।  Read More. Hanuman Janamotsav 2022: हनुमान जन्मोत्सव पर भूलकर न करें ये 7 अशुभ काम, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

कैलोरी को रखें कम 

जब आप फैट लॉस पर होते है तब दैनिक कैलोरी को कम रखें जिससे आपका फैट लॉस करने में मदद होगी। यह फैट लॉस का रामबाण उपाय है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।