मेरठ : 2 करोड़ की चोरी का राजफाश, पुलिस ने एक महिला समेत 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Meerut Crime News: मेरठ में एक कारोबारी के घर हुई करोड़ों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में एक महिला समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

 | 
Meerut

whatsapp gif

Meerut Crime News: मेरठ में एक कारोबारी के घर हुई करोड़ों रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में एक महिला समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी व साढ़े सात लाख रुपये कैश बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए बदमाशों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। एसएसपी ने पुलिस टीम (Meerut Police) को 20 हजार का पुरस्कार दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों पर मेरठ और आसपास के जिलों में 40 मुकदमें दर्ज हैं। Read Also : Meerut: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की बड़ी बहन की हत्या, कहता था - ये बादनामी का दाग इसे मारकर ही मिटाउंगा

 

22 अगस्त को घूमने गया था परिवार

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नंगला बट्टू रोड निवासी कारोबारी विपिन जैन के घर 22 अगस्त को चोर करीब 2 करोड़ रुपये के आभूषण और पांच लाख के करीब नकदी चोरी कर ले गए थे। बदमाशों ने उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब कारोबारी परिवार के साथ घूमने के लिए शहर से बाहर गए थे और घर पर ताला लगा था। 27 अगस्त को जब कारोबारी घर लौटे तो उन्हें घर में चोरी होने का पता चला। मामले के राजफाश के लिए पुलिस की तीन टीमों के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया था। Read Also : Viral Fever in Meerut: मेरठ में डेंगू के 11 नए मरीज, लापरवाही पड़ेगी भारी, शहर से गांव 698 लोग मिले बुखार से ग्रसित

 

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया संदिग्ध रिक्शा चालक

एसपी सिटी ने बताया कि चोर घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे और करीब चार घंटे तक घर में रखा सामान समेटा। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच के वक्त घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक संदिग्ध ईरिक्शा चालक नजर आया। पुलिस ने ई-रिक्शा के बारे में जानकारी जुटाकर उसके चालक अकबर अब्बासी निवासी फतेहउल्लापुर लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अब्बासी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करने की बात कबूली। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए कुछ आभूषण और नकदी भी बरामद की।

 

सहारनपुर के ज्वैलर को बेची थी ज्वैलरी

सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि ई रिक्शा चालक ने पुलिस को बातया कि उसके गिरोह में सहारनपुर के रहने वाले इरशाद उर्फ इकबाल, इकराम, इस्लामुद्दीन और कुलदीप भी शामिल हैं। उसने बताया कि इकराम और इस्लामुद्दीन मेरठ की थाना लिसाड़ी गेट स्थित शाहजहां कालोनी में रहते हैं। जिसके बाद पुलिस ने इरशाद, कुलदीप और इकराम को भी गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों ने पुलिस को बताया कि चोरी की गई आधी ज्वैलरी उन्होंने सहारनपुर के सुभान ज्वैलर्स को बेची है, जबकि आधी ज्वैलरी उन्होंने घर पर ही छुपा दी। जिसके बाद सुभान ज्वैलर्स के मालिक तनवीर व दिलशाद अहमद को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि कुछ ज्वैलरी इस्लामुद्दीन की पत्नी सितारा के पास है। पुलिस ने दबिश दे उसे भ गिरफ्तार कर लिया।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।