मेरठ: दो बच्चों की हत्या का खुलासा, 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने 18 किमी के जंगलों में की तलाश तब पकड़े गए 2 हत्यारोपी

Meerut News : 28 अगस्त को किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में रहने वाले अमन और सादिक की लाश गांव के ही जंगलों में मिली थी।

 | 
murder accused
उत्तरप्रदेश (Uttar radesh) के मेरठ (Meerut) में किठौर (Kithore) थाना क्षेत्र के जंगल में हुई दो बच्चों (Murder Of 2 minor in Meerut) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक ई-रिक्शा लूटने के लिए ही दोनों बच्चों की हत्या की गई थी। पुलिस ने बच्चों की हत्या करने को दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से लूटा हुआ ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया है। Read Also : मेरठ : 2 करोड़ की चोरी का राजफाश, पुलिस ने एक महिला समेत 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार

 

ई-रिक्शा लेकर घूमने निकले थे दोनों बच्चे

दरअसल बीती 28 अगस्त को किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बे में रहने वाले अमन और सादिक की लाश गांव के ही जंगलों में मिली थी। दोनों के पेट में धारदार हथियार से वार किए हुए थे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सादिक और अमन दोस्त थे और सादिक का पिता ई-रिक्शा चालक था। 28 अगस्त की शाम को दोनों बच्चे अपनी ई-रिक्शा लेकर घूमने निकले थे, लेकिन रात तक भी वापस नहीं लौटे थे। अगले दिन उनकी लाश मिली थी। Read Also : Meerut: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की बड़ी बहन की हत्या, कहता था - ये बादनामी का दाग इसे मारकर ही मिटाउंगा

 

erikshaw

इस घटना के खुलासे के लिए मेरठ एसपी देहात केशव कुमार के दिशा निर्देश में सीओ किठौर, एसओजी, क्राइम ब्रांच, सर्विसलान्स टीम के साथ ही थाना पुलिस सहित लगभग 200 से 300 पुलिसकर्मी लगे हुए थे। गायब ई रिक्शा और हत्या के किसी सुराग के लिए एसपी और सीओ ने सैकड़ो पुलिस बल के साथ ईसापुर से लोधीपुर तक का लगभग 18 किमी के जंगलों में सर्च अभियान चलाया था। सीसी टीवी कैमरे में एक ई रिक्शा को जाहिद ले जाते हुए कैद हुआ। यहीं से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

 

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुवार को घटना का राजफाश करते हुए एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि थाना किठौर पुलिस व सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा संयुक्त आप्रेशन में घटना का सफल अनावरण करते हुए दोनों मासूम बच्चों के कातिल जाहिद पुत्र हसनैन निवासी ग्राम नित्यानन्दपुर (मीतापुर) थाना किठौर व शौकीन पुत्र शहादत निवासी पिपलौती थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया। Read Also : Viral Fever in Meerut: मेरठ में डेंगू के 11 नए मरीज, लापरवाही पड़ेगी भारी, शहर से गांव 698 लोग मिले बुखार से ग्रसित

 

50 हजार रुपये के लिए कर दी हत्या

एसएसपी के मुताबिक आरोपी  जाहिद ने पूछताछ में बताया कि उसने शौकीन से 50 हजार रुपये लिए थे, लेकिन उसे लौटाने के लिए उसके पास रकम नहीं थी। इसी उधार को चुकाने के लिए उसने ई-रिक्शा लूटने की योजना बना ली थी। उसे पता था कि दोनों बच्चे ई-रिक्शा चलाते हैं और उनसे इसे लूटना आसान होगा। उसने बताया कि उसने शौकीन को भी बताया था कि वह ई-रिक्शा लूटकर ही उसे पैसा देगा। इसके बाद घटना वालेी देर शाम जब दाेनों बच्चे ई-रिक्शा से वापस लौट रहे थे तो दोनों आरोपियों ने उनको रोक लिया फिर फतेहपुर नारायण के जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर दी। उसने बताया कि उन्होंने पहले अमन को मारा, इस बीच साजिद ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे भी दबोच लिया और फिर चाकू से वार कर उसे भी मार डाला। 

 

आरोपी ने बताया कि उसने फतेहपुर नारायण के जंगल में पहले दोनों किशोरों के गला घोंटा और फिर चाकुओं से वार किए। दोनो की हत्या कर उसने शवों को जंगल मे छोड़कर  फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी व गहन जांच पड़ताल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।