यूपी में फिर लौटा 'चोटी कटवा डायन' का खौफ, 11वीं की छात्रा की कटी चोटी; दहशत में ग्रामीण

 चोटी कटने की घटना के चलते अब गांव की अन्य महिलाएं, युवतियां और बच्चियां दहशत में हैं। इलाके में कोई इस मामले को लेकर चुड़ैल होने की अफवाह बता रहा है, तो कोई तरह-तरह की चर्चाएं करने लगा है।

 | 
चोटी कटवा
 उत्तरप्रदेश में एक बार फिर चोटी कटवा डायन (Choti Katwa) के कारण ग्रामीण खासकर महिलाएं खौफ में हैं। यहां कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में एक 11वीं की छात्रा की रहस्यमय ढंग से चोटी कटने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि छात्रा अपने घर में ही बेहोश मिली, इसके साथ ही उसके पास ही उसकी चोटी कटी हुई जमीन पर पड़ी थी। छात्रा को परिजन सामुदायिक केंद्र लेकर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि यह मामला कानपुर देहात जिले के राजपुर तहसील का है।

 

छात्रा ने बताया कि वह घर के दूसरे कमरे में रखी अपनी किताब लेने गई थी, लेकिन वहां बहुत अंधेरा था। इस दौरान उसे अहसास हुआ कि कमरे में कोई है, लेकिन इससे पहले कि वो कुछ समझ पाती वह बेहोश हो गई। परिजन उसे बेहोशी की हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां इलाज के काफी देर बाद उसे होश आया।  इस घटना के बाद से छात्रा बेहद डरी-सहमी हुई है और घर के सदस्यों से बात भी नहीं कर रही है। 

 

ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं

उधर चोटी कटने की बात गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद गांव में दहशत का माहौल है। हर किसी के मन मे एक ही सवाल है कि आखिर पूरे परिवार की मौजूदगी में कैसे यह हो सकता है। चोटी कटने की घटना के चलते अब गांव की अन्य महिलाएं, युवतियां और बच्चियां दहशत में हैं। इलाके में कोई इस मामले को लेकर चुड़ैल होने की अफवाह बता रहा है, तो कोई तरह-तरह की चर्चाएं करने लगा है। गांव-गांव इसी बात को लेकर चर्चाएँ जोर पकड़ रही हैं कि कहीं एक बार फिर रातों-रात महिलाओं की चोटियां कटने वाली डायन लौट तो नहीं आई। ग्रामीणों ने फिलहाल मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी है। जिसके बाद एडीजी कानपुर ने राजपुर थाने को मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

2017 में भी फैली थी चोटी कटवा की दहशत

वर्ष 2017 में भी देश के कई राज्यों में चोटी कटवा डायन की दहशत फैली थी। देश दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान से शुरू हुए चोटी कटवा की दहशत यूपी तक में देखने को मिली थी। इन प्रदेशों के कई शहरों और गांवों की महिलाओं और लड़कियों ने अपनी चोटी कटने का दावा किया था। हालांकि कुछ समय बाद यह खौफ स्वत: ही खत्म हो गया था। वहीं इस दौरान कई गांवों में इस तरह की अफवाह फैलाकर ठगी करने वालों को भी पुलिस ने पकड़ा था।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।