अब 2026 में आएगी Apple की कार, बिना स्टीयरिंग व्हील या पैडल वाली फुली ऑटोमेटिक होगी कार

 | 
apple car

टेक कंपनी एपल (Apple) अपनी नई कार को 2026 तक लॉन्च करने की तैयारी मैं है। यह कार फुल्ली इलैक्ट्रिक व्हिकल (Apple self driving Vehicle) और औटोमेटिक होगी। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल (Apple) की इस सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट का नाम टाइटन है। बता दें की इस कार की कीमत 1 लाख डॉलर हो सकती है। 

Apple ने एक सेल्फ-ड्राइविंग व्हीकल (Apple self driving Vehicle) की डिजाइन तैयार की है जिसमें स्टीयरिंग व्हील और पैडल शामिल हैं। अपडेटेड प्रोजेक्ट टाइटन डिज़ाइन कार की सेल्फ-ड्राइविंग कपैसिटी नेशनल हाइवे तक सीमित है। लिहाजा Apple की सेल्फ-ड्राइविंग कार पहल में अभी कुछ समय लगेगा।

एप्पल के प्रोजेक्ट टाइटन की टीम को लगा है बड़ा झटका

मार्च में, मशहूर टेक्निकल एनलिस्ट, मिंग-ची कोऊ और एपल इनसाइडर ने पिछले हफ्ते ट्वीट किया था, ‘एपल कार प्रोजेक्ट टीम को कुछ समय के लिए भंग कर दिया गया है। 2025 तक बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन टारगेट को अचीव करने के लिए अगले तीन से छह महीनों के भीतर दोबारा प्रयास आवश्यक है।’ प्रोजेक्ट टाइटन (Apple self driving Vehicle) को हाल ही में डग फील्ड ने छोड़ दिया है जो टीम का अहम हिस्सा थे और एपल (Apple) के विशेष उत्पादों के वीपी थे और पहले टेस्ला और सेगवे में काम कर चुके थे। फोर्ड ने पिछले साल घोषणा की थी कि फील्ड उनके एंबेडेड सिस्टम ऑफिसर बनेंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।