SP से प्रसपा के विलय के सवाल पर बोले शिवपाल- अखिलेश से कह दो चाचा तैयार हैं, लेकिन...

ABP न्यूज के ‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम में शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने कहा कि वो प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) का समाजवादी पार्टी में विलय करवाने के लिए तैयार हैं
 | 
Shivpal
ABP न्यूज के ‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम में जब शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) से पूछा गया कि क्या आपकी प्रगतीशील समाजवादी पार्टी (PSP) का समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में विलय हो जाएगा? जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Pragatisheel Samajwadi Party) का समाजवादी पार्टी में विलय करवाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सम्मान के साथ। शिवपाल यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं कि सभी दल एक होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को हराने में मदद करें। लेकिन जो भी हमारे साथ लोग हैं उनका सम्मान बना रहे। Read Also: UP चुनाव से पहले होगी किसी बड़े हिंदू नेता की हत्या: राकेश टिकैत ने किया विवादित दावा

 

मेरे जो भी लोग हैं उनका ए़डजस्टमेंट होना चाहिए

उन्होंने पत्रकार पंकज झा से कहा कि मेरी बात पहुंचा दो, कह देना कि चाचा तो तैयार हैं लेकिन मेरे जो भी लोग हैं उनका ए़डजस्टमेंट होना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि आप विलय चाहते हैं या नहीं? शिवपाल यादव ने कहा कि वो तो बात होने के बाद ही तय होगा, लेकिन जो भी होगा वो सम्मान के साथ होगा। मुझसे पहले मेरे साथियों का सम्मान होना चाहिए। Read Also : UP: 5 सीएम, 20 जातियों के 20 डिप्टी सीएम, 5 साल तक घरेलू बिजली बिल माफ़; चिकित्सा-शिक्षा फ्री

 

परेशानी तो बहुत है जनता के सामने

शिवपाल के विलय प्रस्ताव पर एंकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि अब इसमें कोई दिक्कत है, जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि ये तो आप ही करवा सकते हो। जब शिवपाल यादव से पूछा गया कि इस बार के चुनाव में क्या हो संभावना है? उन्होंने कहा कि परेशानी तो बहुत है जनता के सामने महंगाई है, बेरोजगारी है।सरकार ने कोई भी वादे पूरे नहीं किए हैं। इस कारण इस सरकार की वापसी नहीं होनी चाहिए। Read ALso : Jio Phone Next की प्री-बुकिंग इसी हफ्ते होगी शुरू, Rs.500 से भी कम देना होगा एडवांस, बाकी पैसा EMI में चुकाएं

 

शिकायत तो योगी आदित्यनाथ से ही करनी पड़ेगी न

शिवपाल यादव से सवाल किया गया कि शुरुआत में तो आपका योगी आदित्यनाथ से मिलना – मिलाना भी होता था? इस सवाल के जवाब में शिवपाल यादव ने कहा कि, ‘ मिलना – मिलाना तो जो भी यूपी का मुख्यमंत्री होता है उससे की जाती है।’उनकी बात पर पत्रकार ने टोकते हुए कहा कि लेकिन मायावती जी से तो नहीं होती थी? उस सवाल को टालते हुए कहा उन्होंने कि मैं तो स्वर्गीय कल्याण सिंह कई बार मिला हूं। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता मिले तो सबको खुशी होनी चाहिए। नौकरशाही सुन नहीं रही है तो उसकी शिकायत तो योगी आदित्यनाथ से ही करनी पड़ेगी न? Read Also : UP: सभी 403 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी AAP, 120 प्रत्याशियों के नाम फाइनल

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।