भाजपा में शामिल होंगे पंजाब के पूर्व CM! अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, कृषि मंत्री बनाए जाने की चर्चा

 इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमिरंदर सिंह ने किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात की खबरों को नकारते हुए कहा था कि मैं यहां घर खाली करने आया हूं।  

 | 
amrinder singh
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से मिलने उनके घर पहुंच गए हैं। खबर है कि यहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा (JP Nadda) भी मौजूद हैं। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पहुंचे कैप्टन अमिरंदर सिंह ने किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात की खबरों को नकारते हुए कहा था कि मैं यहां घर खाली करने आया हूं।  Read Also : रेस्टोरेंट से ठेले तक के लिए नए नियम: यूज हो रहे तेल से मसाले तक की देनी होगी जानकारी, FSSAI नंबर भी प्रदर्शित करना होगा

 

मुलाकात ने पंजाब में सियासी गर्माहट को और बढ़ाया

कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी समझे जाते हैं। मुख्यमंत्री रहते वह अकसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलते रहे हैं, लेकिन अब पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही दिन बाद अमित शाह से हो रही इस मुलाकात ने पंजाब में सियासी गर्माहट को और बढ़ा दिया है। चर्चा है कि अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो अब कृषि सुधार कानून कैप्टन के लिए बड़ा टास्क हो सकता है। कैप्टन अब कानून को लेकर आंदोलनकारी किसानों से मिल सकते हैं। इसे केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा के बीच मध्यस्थता से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

 

Shudh

अपमानित होकर छोड़नी पड़ी CM की कुर्सी 

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह में मनमुटाव के चलते पंजाब कांग्रेस में कलह मची हुई थी। सिद्धू ने लगातार कैप्टन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था, जिसके चलते कैप्टन को अपमानित होकर सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने नवजोत सिद्धू पर बड़ा हमला किया था। सिद्धू को एंटी नेशनल बताते हुए ऐलान कर दिया कि वो उन्हें पंजाब का CM नहीं बनने देंगे। सिद्धू को जीतने से रोकने के लिए मजबूत कैंडिडेट उतारेंगे। वहीं, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन तक बता दिया था।

 

राहुल-प्रियंका को बताया अनुभवहीन

कैप्टन ने CM की कुर्सी छोड़ी तो बड़ा सवाल था कि उनका सियासी भविष्य क्या होगा? कैप्टन से सीधे तौर पर भाजपा में शामिल होने के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा कि सब विकल्प खुले हैं। वह इसके बारे में सोच रहे हैं। कैप्टन का इससे पहले 2017 में कांग्रेस हाईकमान से टकराव हुआ था। तब कैप्टन जाट महासभा बनाकर कांग्रेस काे चुनौती दी थी। कैप्टन ने बाद में इसका खुलासा किया था कि वो भाजपा में जाने का मन बना चुके थे।
 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।